NVS PGT, TGT Interview 2020: एनवीएस पीजीटी टीजीटी इंटरव्यू शेड्यूल जारी, navodaya.gov.in से करें डाउनलोड
NVS PGT, TGT Interview 2020: एनवीएस पीजीटी टीजीटी इंटरव्यू राउंड का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर उपलब्ध है।

NVS PGT, TGT Interview 2020: नवोदय समिति ने टीजीटी और पीजीटी के पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। एनवीएस पीजीटी टीजीटी इंटरव्यू शेड्यूल navodaya.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। एनवीएस पीजीटी टीजीटी लिखित परीक्षा में सभी सफल उम्मीदवार एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।
जेएनवी भर्ती परीक्षा रिजल्ट के बाद से अब चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होना है। साक्षात्कार 16 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार ईमेल या पोस्ट के माध्यम से इंटरव्यू के दौर के लिए अपने कॉल लेटर यानी एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
इंटरव्यू के दौर के बाद एक फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इंटरव्यू में 20 फीसदी वेटेज होगा जबकि 80 फीसदी वेटेज लिखित परीक्षा, मैरिट लिस्ट के लिए दिया जाएगा। इस बीच, उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए अपने मूल दस्तावेज भी परीक्षा हॉल में लाने होंगे। यदि उम्मीदवारों के दस्तावेज झूठे पाए जाते हैं, तो उनकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी।
एनवीएसटी पीजीटी, टीजीटी शेड्यूल: जरूरी दस्तावेज
- इंटरव्यू लेटर
- आवेदन पत्र
- उम्र का सबूत
- शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र
- कार्य अनुभव प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आरक्षण प्रमाणपत्र, यदि लागू हो
जो सभी राउंड क्लियर करते हैं वे जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में पढ़ाने के पात्र होंगे। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2370 पद भरे जाने हैं। अंत में चयनित उम्मीदवारों को 2 लाख रुपये तक का वेतन मिलेगा। सहायक आयुक्त के पद के लिए, वेतन 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक होगा।