Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

NTA UGC NET 2020: यूजीसी नेट जून के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ugcnet.nta.nic.in ऐसे करें अप्लाई

UGC NET 2020: यूजीसी नेट जून 2020 रजिस्ट्रेशन प्रकिया आज यानी 16 मार्च 2020 से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

NTA UGC NET 2020: यूजीसी नेट जून के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ugcnet.nta.nic.in ऐसे करें अप्लाई
X

NTA UGC NET 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज यानी 16 मार्च 2020 से यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2020 है। एनटीए यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा भारत में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में ऑनलाइन मोड में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी। एनटीए यूजीसी नेट 2020 परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेज में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के पद के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाएगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन 15 से लेकर 20 जून के बीच किया जाएगा। एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यूजीसी नेट जून 2020 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर 15 मई 2020 को अपलोड किए जाएंगे और रिजल्ट 5 जुलाई 2020 को घोषित किए जाने की उम्मीद हैं।


एनटीए यूजीसी नेट जून 2020: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि - 16 मार्च 2020

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 16 अप्रैल 2020

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि - 15 मई 2020

यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा तिथि - 15 से 20 जून 2020 तक

रिजल्ट घोषित होने की तिथि - 5 जुलाई 2020

एनटीए यूजीसी नेट 2020: पात्रता मापदंड

शैक्षणिक योग्यता -यूजीसी नेट 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले सामान्य और वर्ग के उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएशन में 55 फीसदी अंक होने चाहिए और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के कम से कम 50 प्रतिशत अंक पीजी में होने चाहिए।

आयु सीमा - जेआरएफ पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम निर्धारित नहीं है।

NTA UGC NET June Registration 2020 Information Bulletin PDF


एनटीए यूजीसी नेट जून 2020: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

चरण 1. यूजीसी नेट जून 2020 रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले एनटीए यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर क्लिक करें

चरण 2. वेबसाइट के होमपेज पर दिए हुए 'नया पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म (नाम, माता का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ई-मेल) भरें।

चरण 4. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में भरें।

चरण 5. फिर उम्मीदवार स्कैन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड कर करें।

चरण 6. इसके बाद उम्मीदवार फीस का भुगतान करें सेव कर दें।

एनटीए यूजीसी नेट जून 2020: रजिस्ट्रेशन फीस

यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपए और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया जाएगा।

NTA UGC NET June Registration 2020 Notice PDF


एनटीए यूजीसी नेट जून 2020: परीक्षा पैटर्न

यूजीसी नेट जून 2020 का पेपर I 100 अंक और पेपर II 200 अंक का होगाा। पेपर I में कुल 50 सवाल पूछे जाएंगे और पेपर II में 100 सवाल पूछे जाएंगे। दोनों पेपरों (पेपर I और पेपर II) को हल करने के लिए 180 मिनट का समय मिलेगा। हर सवाल 2 अंक को होगा।

और पढ़ें
Next Story