UGC NET 2020: यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें पूरी डिटेल्स
UGC NET 2020: यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

UGC NET June 2020: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)द्वारा जल्द ही यूजीसी नेट जून 2020 () परीक्षा के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक यूजीसी नेट जून 2020 नोटिफिकेशन मार्च के पहले सप्ताह तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाने की संभावना है। यूजीसी नेट जून के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ntanet.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
एनटीए आमतौर पर परीक्षा से तीन महीने पहले सूचना बुलेटिन और सार्वजनिक सूचना जारी करता है। पिछले साल यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा के लिए नोटिस बुलेटिन 1 मार्च, 2019 को जारी किया गया था। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हुई थी और 30 मार्च को संपन्न हुई थी। यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा 20 जून, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 को आयोजित की गई थी ।
इसके अलावा यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा के लिए, सूचना बुलेटिन सितंबर के महीने में जारी किया गया था। एनटीए जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित कराती है। इस परीक्षा के दो पेपर होते हैं। दोनों पेपर एक ही तीन घंटे की अवधि में आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में होगी।
यूजीसी नेट जून 2020: शैक्षिक योग्यता
यूजीसी नेट द्वारा उम्मीदवार यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटियों या संस्थानों से कम से कम 55 प्रतिशत अंक के साथ मास्टर डिग्री में पास होनी चाहिए और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत अंक निर्धारित है।
यूजीसी नेट जून 2020: आयु सीमा
जेआरएफ के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 साल या इससे कम होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, ट्रांसजेंडर, महिलाओं, शोध अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों आदि के लिए आयु में छूट है। सहायक प्रोफेसर परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कोई अधिकतम आयु निर्धारित नहीं है।
यूजीसी नेट जून 2020: परीक्षा पैटर्न
यूजीसी नेट परीक्षा के दो पेपर होंगे। दोनों पेपर एक ही तीन घंटे में आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में होगी। पेपर 1 में 50 सवाल होंगे, ये सवाल कुल 100 अंक के होंगे। पेपर दो में कुल 200 अंको के लिए आयोजित होगा। इसमें कुल 100 सवाल होंगे।