NTA UGC NET 2020: यूजीसी नेट जून परीक्षा की तारीख जल्द होगी घोषित

NTA UGC NET 2020:एनटीए यूजीसी-नेट जून परीक्षा 2020 की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को कहा कि यूजीसी-नेट और अन्य परीक्षा तिथियों पर फैसला एक दो दिनों में किया जाएगा।
मानव संसाधन विकास मंत्री सोमवार को ट्विटर और फेसबुक पर एक वेबिनार के माध्यम से छात्रों के प्रश्नों को संबोधित कर रहे थे। हालांकि मंत्री ने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर 15 जून के बाद कुछ परीक्षाएं आयोजित करना संभव है। एनटीए यूजीसी नेट जून 2020 की परीक्षा 15 से 20 जून तक आयोजित होने वाली है। हालांकि ऐसी अटकलें हैं कि कोरोनावायरस महामारी के कारण परीक्षा स्थगित की जा सकती है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 मार्च शुरू की थी और 16 अप्रैल को समाप्त होने वाली थी। हालांकि, कोरोनवायरस के कारण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में उम्मीदवारों को हुई कठिनाइयों के कारण रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मई तक बढ़ा दी है।
एनटीए असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा में दो पेपर होते हैं। दोनों पेपर एकल तीन घंटे की अवधि में आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में होगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS