NTA ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई आगे, जानें डिटेल्स
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुई यूजीस नेट, सीएसआईआर नेट, एनसीएचएम समेत विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है जिसमें एमसीएचएम, इग्नू आईसीएआर के अलावा जेएनयूईई और एआईएपीजीईटी परीक्षाएं शामिल हैं। एनटीए ने सीएसआईआर नेट 2020 और यूजीसी नेट 2020 के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर क्रमश 15 मई और 16 मई कर दिया है। सभी उम्मीदवार यूजीसी नेट 2020 (UGC NET 2020) के लिए 16 मई, 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए लिंक ugcnet.nta.nic.in है।
जारी के ट्वीट में कहा गया है कि कोरोना वायरस के बड़ते हुए प्रकोप को देखते हुए एनटीए ने आईसीएआर परीक्षा, जेएनयू प्रवेश परीक्षा, यूजीसी नेट सीएसआईआर नेट एनसीएचएम जेईई, इग्नू पीएचडी और प्रबंधन के आवेदनों की स्वीकृति की अंतिम तिथि 1 महीने के लिए स्थगित कर दी है।
National Testing Agency has extended/revised the dates of submission of online application forms for various examinations. pic.twitter.com/Rlly3iiLh3
— ANI (@ANI) March 31, 2020
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट (NCHM) JEE 2020 आवेदन की तिथि बढ़ाई गई
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट (NCHM) जेईई 2020 के लिए आवेदन करने कि तिथि को 30 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है। एनसीएचएम 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हुई थी।
इग्नू पीएचडी और ओपन मैट आवेदन की तिथि बढ़ाई गई
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) पीएचडी और ओपन मैट (एमबीए) के लिए प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च 2020 से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 28 फरवरी से शुरू हुई थी।
जेएनयूईई 2020 आवेदन की तिथि बढ़ाई गई
जेएनयू प्रवेश परीक्षा की समय सीमा बढ़ा दी गई है। जेएनयू के वीसी एम जगदश कुमार ने कहा कि कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण जेएनयू प्रवेश परीक्षा (जेएनयूईई) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। इसके लिए आवेदन प्रकिया 2 मार्च 2020 से शुरू हुई थी।
यूजीसी नेट जून 2020 आवेदन की तिथि बढ़ाई
यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 16 मई तक आवेदन कर कर सकते हैं। यूजसी नेट 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च 2020 से शुरू हुई थी।
सीएसआईआर नेट जून 2020 आवेदन की तिथि बढ़ाई
यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 15 मई तक आवेदन कर कर सकते हैं। यूजसी नेट 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च 2020 से शुरू हुई थी।
कोरोनोवायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 25 मार्च से देश 21 दिनों के लॉकडाउन में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि वायरस ने 1,071 लोगों को संक्रमित किया है और 29 लोगों की जान गई है।