Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

NIRF Ranking 2020: देश का आईआईटी मद्रास सर्वश्रेष्ठ संस्थान, आईआईएससी बैंगलौर विश्वविद्यालयों की सूची में शीर्ष पर

NIRF Ranking 2020: मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरिया लाल निशंक ने भारत के इंजीनियरिंग आदि के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ट संस्थानों और काॅलेजों की लिस्ट जारी है। एनआईआरएफ 2020 की लिस्ट के आधार पर आईआईटी मद्रास सर्वश्रेष्ट संस्थान है।

NIRF Ranking 2020: देश का आईआईटी मद्रास सर्वश्रेष्ठ संस्थान, आईआईएससी बैंगलौर विश्वविद्यालयों की सूची में शीर्ष पर
X

NIRF Ranking 2020: मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मंत्री रमेश पोखरिया लाल निशंक ने एनआईआरएफ रैंकिग 2020 जारी की है। एऩआईआरएफ रैंकिंग 2020 में आईआईटी मद्रास पहले पायदाल पर रहा है। विश्वविद्यालयों की सूची में आईआईएससी पहले और जेएनयू दूसरे पर रहा है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग की लिस्ट गुरूवार को जारी की है। जिसमें मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरिया लाल निशंक ने नौ विभिन्न वर्गों में से तीन सर्वश्रेष्ट एनआईआरएफ इंडिया करैंकिंग 2020 की घोषणा की गई है। श्रेष्ठ पढ़ाई और प्रबंधन के आधार पर वास्तुकला, इंजीनियरिंग, विश्विद्यालय, काॅलेज, दंत चिकित्सा और प्रबंधन की श्रेणी में सूची जारी की गई है। एनआईआरएफ की रैंकिंग में आईआईटी मद्रास पहले पायदान पर है और आईआईएससी बैंगलर दूसरे पायदान पर है। आईआईटी दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा है।

भारत के दस टॉप संस्थानों में जेएनयू आठवें पर

एनआईआरएफ रैंकिग 2020 में टॉप दस में जेएनयू आठवें स्थान पर रहा है। देश के टॉप दस संस्थानों में क्रमश: आईआईटी मद्रास, आईआईएससी बैंगलौर,आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॅाम्वे, आईआईटी खरगपुर, आईआईटी गुहावटी, जवाहरलाल नहरू विश्वविद्यालय, आईआईटी रूड़की, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय शामिल हैं।

एनआईआरएफ रैंकि 2020 की पीडीएफ (Nirf Ranking 2020 Pdf) के लिए क्लिक करें

देश की टॉप दस यूनिवर्सिटी में जामिया दसवें पर

दिल्ली में भड़के दंगों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली जामिया यूनिवर्सिटी देश की टॉप यूनिवर्सिटी में दसवें स्थान पर रही है। देश की टॉप दस यूनिवर्सिटी में क्रमश आईआईएससी, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, अम़ता विश्वा विद्यापीठम, जाधवपुर यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, कलकत्ता यूनिवर्सिटी, मनिपाल एकेडमी ऑफ हायर एज्युकेशन, सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी और जामिया यूनिवर्सिटी शामिल है।

और पढ़ें
Next Story