NIOS D.El.Ed के दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक

NIOS D.El.Ed के दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक
X
NIOS Deled Result 2018 : नेशनल स्कूल ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) के द्वारा डिप्लोमा इन इलेमेंटरी एजुकेशन (D.El.Ed) के सेकंड सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

NIOS Deled Result 2018: नेशनल स्कूल ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) के द्वारा डिप्लोमा इन इलेमेंटरी एजुकेशन (D.El.Ed) के सेकंड सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट एनआईओएस की ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

NIOS ने सिलेबस कोड 504 और 505 की परीक्षा सितंबर 2018 में आयोजित कराई थी। सिलेबस 504 में 89.67 प्रतिशत और सिलेबस 505 में 91.94 प्रतिशत छात्र पास हुए है।

UP Police कांस्टेबल परीक्षा की फाइनल आसंर की हुई जारी, इन 3 स्टेप्स से करें चेक

NIOS Deled Result 2018 के लिए डायरेक्ट लिंक - यहां क्लिक करें।

आपको बता दें कि सतिंबर में हुई परीक्षा में डीएलएड कोर्स 504 के 11,65,338 छात्र और कोर्स 505 में 11,66, 302 छात्रों ने दी थी। 18,296 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे।

एनआईओएस द्वारा जून में डीएलएड जून की परीक्षा में पश्चिम बंगाल के 1 लाख 62 हजार 457 अनट्रेंड टीचर्स और बिहार के 2 लाख 69 हजार 377 परक्षार्थी शामिल हुए थे।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की कट ऑफ जारी, ये रहा Direct Link

NIOS Deled Result 2018 ऐसे चेक करें

चरण 1. NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट dled.nios.ac.in पर क्लिक करे।

चरण 2. होम पर पर Result of the 2nd D.El.Ed Examination held in September 2018 (Declared on 5.12.2018) लिंक होगा, इस पर क्लिक करे।

चरण 3. नई विंडों खुलेगी, इसमें अपनी मांगी हुई जानकारी दर्ज करें।

चरण 4. रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा। उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story