NIOS DEIEd Exam 2019: एनआईओएस ने डीएलएड के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में किया बदलाव, dled.nios.ac.in से न्यू डेट शीट करें चेक

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (National Institute of Open School) यानी एनआईओएस (NIOS) ने डीएलएड के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा (NIOS DEIEd Exam 2019) की डेट शीट (NIOS DEIEd Date Sheet 2019) में बदलाव किया है। एनआईओएस डीएलएड रिवाइज्ड (संशोधित) डेट शीट (NIOS New Date sheet) के मुताबिक गैर प्रिशिक्षित शिक्षक परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएंगे।
एनआईओस द्वारा दिसंबर 2018 में जारी डीएलएड डेट शीट 2019 (NIOS DEIEd Date Sheet) के अनुसार डीएलएड के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी में आयोजित होने थी, लेकन अब 15 मार्च 2019 से दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।
NIOS ने फोर्थ डीएलएड डेट शीट 2019 की जारी, ये रहा Direct Link
एनआईओएस ने बताया है कि डीएलएड के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड एनआईओएस की ऑफिशियल वेबसाइट dled.nios.ac.in से डाउनलोड कर पाएंगे।
एनआईओएस डीएलएड न्यू डेट शीट (NIOS New Date sheet)
15 मार्च 2019 - लर्निंग इन आर्ट, हेल्थ ,फिजिकल एंड वर्क एजुकेशन एट एलीमेंट्री लेवल
16 मार्च 2019 - लर्निंग सोशल साइंस एट अपर प्राइमरी लेवल और लर्निंग साइंस एट अपर प्राइमरी लेवल
आपको बता दें कि एनआईओएस (NIOS) इस डिप्लोमा का आयोजन प्रारंभिक शिक्षा या D.El.d. उन शिक्षकों के लिए जो वर्तमान में स्कूलों में कार्यरत हैं, लेकिन शिक्षण के लिए गैर प्रिशिक्षित हैं। शिक्षा के अधिकार अधिनियम में संशोधन लाने के बाद 2017 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय यानी MHRD ने अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए परीक्षा NIOS D.El.Ed की घोषणा की है
बता दें कि गैर प्रशिक्षित नियुक्त शिक्षकों को डीएलएड कोर्स को साल 2019 में पूरा करना आवश्यक है। एनआईओएस द्वारा यह डीएलएड अंतिम बार आयोजित कराई जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- NIOS
- NIOS DEIEd Exam 2019 NIOS DEIEd 4th Semester Exam Date Changed
- NIOS DEIEd Date Sheet 2019
- NIOS DEIEd Exam 2019
- NIOS DEIEd Date Sheet
- NIOS New Date sheet
- nios deled 4th semester exam date
- nios deled 4th semester exam 2019
- nios deled 4 semester exam date
- Career News
- एनआईओएस डीएलएड परीक्षा 2019
- एनआईओएस
- एनआईओएस डीएलएड परीक्षा डेट शीट 2019
- एनआईओएस डीएलएड डेट
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS