Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

NIOS Results 2019: एनआईओएस 10वीं और 12वीं अक्टूबर परीक्षा के रिजल्ट आज होंगे जारी, nios.ac.in से करें चेक

NIOS Results 2019: एनआईओएस 10वीं और 12वीं अक्टूबर परीक्षा 2019 के रिजल्ट 5 दिसंबर को ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर जारी किए जाएंगे।

NIOS Results 2019: एनआईओएस 10वीं और 12वीं अक्टूबर परीक्षा के रिजल्ट आज होंगे जारी,  nios.ac.in से करें चेक
X

NIOS Results 2019: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (NIOS) ने अक्टूबर परीक्षा के लिए NIOS कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट 2019 (NIOS 10th 12th Result 2019) को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर आज यानि 5 दिसंबर 2019 को घोषित किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनआईओएस 10वीं और 12वीं अक्टूबर परीक्षा के रिजल्ट 5 दिसंबर 2019 को घोषित किए जाने है। जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एनआईओएस रिजल्ट 2019 घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (NIOS)ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं अक्टूबर 2019 में आयोजित की थी। एनआईओएस 10वीं और 12वीं रिजल्ट 219 ऑफशियल वेबसाइट nios.ac.in के साथ-साथ indiaresults.com जैसी थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी अपलोड किए जाएंगे।

पिछले वर्ष की प्रवृत्ति के अनुसार एनआईओएस बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एनआईओएस 10वीं और 12वीं अक्टूबर परीक्षा परिणाम 2019 को ऑनलाइन प्रकाशित करेगा। इसका मतलब यह है कि परिणाम विवरण छात्रों को केवल परीक्षा रोल नंबर और वेबसाइट पर अन्य विवरण प्रस्तुत करने के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। इसलिए, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले से तैयार रखें, क्योंकि इसमें एनआईओएस अक्टूबर परीक्षा रिजल्ट 2019 की ऑनलाइन जाँच और उपयोग करने के लिए आवश्यक सभी महत्वपूर्ण जानकारी होगी।



एनआईओएस 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2019 (NIOS 10th 12th Result 2019): ऐसे करें चेक

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट, nios.ac.in पर जाएं

चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर 'Result' ड्रॉपडाउन के तहत 'Secondary & Senior Secondary' पर क्लिक करें।

चरण 3: लिंक पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुल जाएगी।

चरण 4: अपना Enrollment Number डालकर समबिट बटन पर क्लिक करें।

चरण 5: आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। छात्र उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।


एनआईओएस बोर्ड साल में दो बार यानी अप्रैल - मई और अक्टूबर - नवंबर महीनों में बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है। औसत अनुमान के अनुसार, अक्टूबर 2019 में आयोजित एनआईओए बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 3.5 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। इस साल, एनआईओए अक्टूबर परीक्षा 2019 अक्टूबर महीने में शुरू हुई और 1 नवंबर के पहले सप्ताह तक जारी रही।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story