NEST 2020: एनईएसटी 2020 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें महत्वपूर्ण तिथियां
NEST 2020: एनईएसटी 2020 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट nestexam.in पर जारी कर दिया गया है।

NEST 2020: राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर) भुवनेश्वर और मुंबई विश्वविद्यालय में एडिशन के लिए आयोजित होने वाली नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2020 (NEST 2020) परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनईएसटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.nestexam.in पर जाकर 7 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2020 है। नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (एनईएसटी) 2020 एक ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से आयोजित किया जाएगा, जो 6 जून 2020 को आयोजित किया जाना है। यह परीक्षा दो शिफ्टों में पूरे भारत में लगभग 90 शहरों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.00 से दोपहर 12: 30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2.00 बजे शाम 5. 30 बजे तक आयोजित होगी। उम्मीदवार एनईएसटी 2020 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन फीस, परीक्षा केंद्र , सिलेबस और परीक्षा पैटर्न ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
एनईएसटी 2020 (NEST 2020): महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 7 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 3 अप्रैल 2020
एनईएसटी 2020 परीक्षा तिथि - 6 जून 2020
एनईएसटी 2020 परीक्षापरिणाम - 16 जून 2020
एनईएसटी 2020 (NEST 2020): आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना है, जबकि एससी, एसटी और सभी श्रेणियों के महिला छात्रों और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
एनईएसटी के बारें
नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (एनईएसटी) राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर) भुवनेश्वर और मुंबई विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक अनिवार्य परीक्षा है एनआईएसईआर (NISER) और यूएम-डीएई सीईबीएस (UM-DAE CEBS) दोनों को 2007 में भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा स्थापित किया गया था। उनका जनादेश वैज्ञानिक अनुसंधान को आगे बढ़ाने और परमाणु ऊर्जा विभाग और अन्य के वैज्ञानिक कार्यक्रमों के लिए इनपुट प्रदान करने के लिए वैज्ञानिक जनशक्ति को प्रशिक्षित करने के लिए है।