NEET UG 2020 : नीट यूजी 2020 एप्लिकेशन फॉर्म सुधार विंडो आज से होगी शुरू, ऐसे करें बदलाव

NEET UG 2020 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आज यानी 15 जनवरी 2020 से नीट यूजी 2020 आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए विंडो शुरू किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2020 के लिए आवेदन किया है और वे अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं, ऐसे उम्मीदवार नीट की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर आज से अपने एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
नीट यूजी 2020 (NEET UG 2020) एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर लॉग इन करना होगा। नीट 2020 (NEET 2020) आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए लिंक 31 जनवरी, 2020 तक खुला रहेगा।
नीट यूजी 2020 आवेदन फॉर्म (NEET UG 2020 Application Form): ऐसे करें सुधार
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार नीट की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर उपलब्ध 'फॉर्म सुधार 'लिंक पर क्लिक करें
चरण 3. इसके बाद नई विंडो खुलेगी, उसमें उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन करें।
चरण 4. अपने आवेदन पत्र में भरे गए विवरणों की जांच करें और जहां भी आवश्यक हो वहां बदलाव करें।
चरण 5. सुधार करने के बाद, अपना आवेदन पत्र एनईईटी (यूजी) 2020 जमा करें।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा किया जाएगा। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशों के अनुसार। नीट यूजी 2020 (NEET UG 2020) परीक्षा रविवार, 3 मई, 2020 को आयोजित की जाने वाली है। नीट यूजी एडमिट कार्ड 2020 27 मार्च 2020 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
नीट यूजी 2020 (NEET UG 2020): परीक्षा पैटर्न
नीट यूजी 2020 परीक्षा में 180 बहुविकल्पीय प्रश्न (एकल सही उत्तर के साथ चार विकल्प) शामिल हैं जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और जूलॉजी) शामिल हैं। टेस्ट पेपर अंग्रेजी और हिंदी सहित 11 भाषाओं में उपलब्ध होगा।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS