Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

NEET PG Result 2020: नीट पीजी 2020 रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक

NEET PG Result 2020: नीट पीजी 2020 रिजल्ट उम्मीदवार atnatboard.edu.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

NEET PG Result 2020: नीट पीजी 2020 रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक
X
नीज पीजी 2020 रिजल्ट

NEET PG Result 2020: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नीट पीजी 2020 रिजल्ट 30 जनवरी 2020 को एनटीए नीट ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in और atnatboard.edu.in पर घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार नीट पीजी 2020 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना नीट पीजी रिजल्ट 2020 वेबसाइट atnatboard.edu.in पर देख सकते हैं।

एनटीए ने 5 जनवरी, 2020 को विभिन्न केंद्रों पर NEET PG प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। नीट पीजी 2020 रिजल्ट एक पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना नीट पीजी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

नीट पीजी 2020 रिजल्ट डायरेक्ट लिंक


नीट पीजी 2020 प्रश्न पत्र के प्रत्येक सवाल की समीक्षा नीट पीजी 2020 परीक्षा आयोजित के बाद संबंधित सदस्यों से संकाय सदस्यों द्वारा की गई ताकि सवालों की तकनीकी शुद्धता के साथ-साथ आंसर की भी जांच की जा सके। संकाय सदस्यों के इनपुट के अनुसार, नीट पीजी 2020 एक प्रश्न तकनीकी रूप से गलत पाया गया था। उस प्रश्न के लिए सभी उम्मीदवारों को पूर्ण अंक प्रदान किए गए हैं, भले ही वह सवाल उम्मीदवारों ने हल नहीं किया हो।


नीट पीजी 2020 रिजल्ट (NEET PG 2020 Result): ऐसे करें चेक

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए नीट की वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।

चरण 2. होम पेज पर उपलब्ध Result declaration of NEET PG 2020 लिंक पर क्लिक करें

चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ प्रारूप में रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

चरण 4. पीडीएफ प्रारूप में परिणाम डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा।

चरण 5. परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लें।

और पढ़ें
Next Story