NEET MDS Result 2020: नीट एमडीएस रिजल्ट घोषित, nbe.edu.in से करें चेक
NEET MDS Result 2020: नीट एमडीएस 2020 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

NEET MDS Result 2020: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑल इंडिया कोट सीट्स के लिए नीट एमडीएस 2020 (NEET MDS 2020) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार NEET MDS परीक्षा 2020 में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने दिसंबर 2019 में को पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया था। और रिजल्ट जनवरी 2020 में घोषित किया गया था। बोर्ड द्वारा एमडीएस परीक्षा की कट ऑफ पहले ही जारी कर दी गई है। जिसमें सामन्य वर्ग की कट ऑफ 286 अंक एससी,एसटी, ओबीसी और पीडब्लूडी के लिे कट ऑफ 250 है।
नीट एमडीएस रिजल्ट 2020 डायरेक्ट लिंक
नीट एमडीएस रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार NBE की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
चरण 2: मुख पृष्ठ पर दिख रहे NEET-MDS लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: एक नया पृष्ठ डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा
चरण 4: एसके बाद उम्मीदवार उस लिंक पर क्लिक करें जो "NEET MDS 2020 Result" के बारें में बताता है।
चरण 5: नीट एमडीएस रिजल्ट 2020 एक पीडीएफ में आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 6: उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक कर लें और आगे के लिए प्रिंट निकाल लें।
नीट एमडीएस को डेंटल सर्जरी कोर्स में मास्टर में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। डेंटल कोर्स में स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं। नीट एमडीएस के लिए अक्टूबर 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। परीक्षा 20 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई थी।