NEET 2020: नीट आवेदन सुधार विंडो फिर से हुई शुरू, ntaneet.nic.in से करें करेक्शन

NEET 2020: नीट आवेदन सुधार विंडो फिर से हुई शुरू, ntaneet.nic.in से करें करेक्शन
X
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2020 आवेदन के लिए सुधार विडों फिर से ओपन कर दी है।

NEET 2020: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के लिए आवेदन सुधार लिंक फिर से एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in के माध्यम से 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

नीट आवेदन फॉर्म सुधार पर एक बयान में कहा गया है कि कोविड 19 महामारी के कारण ऑनलाइन आवेदन पत्र में विवरणों में सुधार करने में नीट यूजी 2020 के उम्मीदवारों द्वारा सामना की जाने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने विशेष में सुधार करने की सुविधा दी है।

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे बहुत सावधानी से सुधार करें क्योंकि इसके बाद सुधार का कोई मौका उम्मीदवारों को नहीं दिया जाएगा। यदि फॉर्म में किए गए परिवर्तनों के आधार पर अतिरिक्त शुल्क भुगतान की आवश्यकता होती है, तो भुगतान के बाद अंतिम अपडेट परिलक्षित होगा।


नीट यूजी 2020 के लिए कुल 15,93,452 लाख उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। उम्मीदवार पेटीएम वॉलेट के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं, जिसमें क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई जैसे अन्य विकल्प शामिल हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कोरोनोवायरस महामारी के बीच अप्रैल और मई के लिए प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। जिसमें नीट यूजी 2020 परीक्षा भी शामिल है। नीट परीक्षा 2020 3 मई को आयोजित की जानी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story