Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

NCDRC LDC Result 2019: एनसीडीआरसी एलडीसी रिजल्ट घोषित, ncdrc.nic.in से करें चेक

NCDRC LDC Result 2019: एनसीडीआरसी ने एलडीसी लिखित परीक्षा का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ncdrc.nic.in पर घोषित कर दिया है।

NCDRC LDC Result 2019: एनसीडीआरसी एलडीसी रिजल्ट घोषित,  ncdrc.nic.in से करें चेक
X

NCDRC LDC Result 2019: राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC) ने एलडीसी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (NCDRC LDC Result) घोषित कर दिया है। एनसीडीआरसी एलडीसी रिजल्ट 2019 (NCDRC LDC Result 2019) ऑफिशियल वेबसाइट ncdrc.nic.in पर उपलब्ध है। जो उम्मीदवार एनसीडीआरसी एलडीसी लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए है वे अपना रिजल्ट एनसीडीआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट ncdrc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) ने एलडीसी पदों के लिए परीक्षा 20 अक्टूबर 2019 को आयोजित की थी। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एनसीडीआरसी एलडीसी रिजल्ट 2019 चेक या डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को रोल नंबर, जन्मतिथि और ई-मेल आईडी की जरूरत पड़ेगी।

एनसीडीआरसी एलडीसी रिजल्ट 2019 (NCDRC LDC Result 2019): चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक


एनसीडीआरसी एलडीसी रिजल्ट 2019 (NCDRC LDC Result 2019): ऐसे करें चेक

चरण 1. एनसीडीआरसी एलडीसी रिजल्ट 2019 के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एनसीडीआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट ncdrc.nic.in पर जाएं।

चरण 2. होमपेज पर दिख रहे Jobs Direct Recruitment 2019 लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर नई विंडो खुलेगी, उसमें उम्मीदवार view the Result of Written Test for "LDC (Group-'C')" Post लिंक पर क्लिक करें।

चरण 4. इसके बाद उम्मीदवार अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और ई-मेल आईडी डालकर समबिट बटन पर क्लिक करें।

चरण 5. आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा।

चरण 5. उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।


एनसीडीआरसी एलडीसी परीक्षा के दो पेपर हुए थे जिसमें कुल 100 सवाल पूछे गए थे। पेपर 1 में 50 सामान्य अंग्रेजी के सवाल और 25 सामान्य ज्ञान प्रश्न थे और पेपर 2 में कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा के 25 सवाल थे। एलडीसी पदों के लिए वे सभी उम्मीदवार जो ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट और लिखित वर्णनात्मक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story