Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

NALCO Recruitment 2020: इंजीनियर पदों पर आवेदन करने की तारीख बढ़ी आगे, अब इस दिन तक करें अप्लाई

नालको ने स्नताक पास उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका दिया है। पात्र उम्मीदवार अभी 2 मई तक इंजीनियर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

NALCO Recruitment 2020: इंजीनियर पदों पर आवेदन करने की तारीख बढ़ी आगे, अब इस दिन तक करें अप्लाई
X

NALCO Recruitment 2020: नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने इंजीनियर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं जिनकी अंतिम तिथि आगे बढ़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक नालको ने यह फैसला कोरोना वायरस लॉकडाउन बढ़ने की वजह से लिया है। अब इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 2 मई 2020 तक नालको की ऑफिशियल वेबसाइट https://nalcoindia.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2020 थी।

नालको भर्ती 2020 के माध्यम से इंजीनियर के कुल 120 पदों को भरा जाएगा। जिनमें इलेक्ट्रिकल, सिविल, केमिकल, माइनिंग और मैकेनिकल इंजीनियर के पद शामिल है। इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होनें किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनिरिंग में स्नातक की डिग्री पास की हो।

नालको भर्ती 2020: पदों का विवरण

विभाग - नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड

पद का नाम - इंजीनियर

पदों की संख्या - 120 पद

नालको भर्ती 2020: शैक्षणिक योग्यता

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड इंजीनियर भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएट्स होना आवश्यक है।

नालको भर्ती 2020: आयु सीमा

इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी अधिकतम आयु 30 साल या इससे कम है।

नालको भर्ती 2020: महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 2 मई 2020

नालको भर्ती 2020: चयन प्रक्रिया

इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

नालको भर्ती 2020: वेतन

फाइनल रूप से शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार को वेतन 40 हजार तक मिलेगा।

नालको भर्ती 2020: आवेदन प्रक्रिया

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार नालको की आधिकारिक वेबसाइट https://nalcoindia.com/ पर जाकर ग्रेजुएट इंजीनियर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

और पढ़ें
Next Story