MP D.el.ed Exam 2020: एमपी डीएलएड परीक्षा की नई तिथि जल्द होगी जारी, mpbse.nic.in से करें चेक

MP D.el.ed Exam 2020: एमपी डीएलएड परीक्षा की नई तिथि जल्द होगी जारी, mpbse.nic.in से करें चेक
X
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा एमपी डीएलएड परीक्षा की नई तारीख ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जल्द जारी की जाएगी।

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने वर्तमान में चल रहे कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण एमपी डीएलएड परीक्षा (MP D.EI.Ed Exam) को स्थगित कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की जाएगी। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे सभी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर पर बनाए रखें।

परीक्षा दो जून से 12 जून, 2020 तक दो पालियों में आयोजित की जानी थी। पहला सत्र सुबह 9 से 12 बजे और दूसरा सत्र दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है।

एमपी बोर्ड परीक्षा 2020

बोर्ड ने राज्य में कोरोनावायरस के प्रकोर को रोकने के लिए पहले ही शेष 10 परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। कक्षा 10 वीं के छात्रों को पहले से आयोजित की गई परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर उत्तीर्ण किया जाएगा।

एमपीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 9 जून से शुरू होंगी और 15 जून, 2020 को समाप्त होंगी। बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story