Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

MP Board 12th Exam 2020: एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा की संशोधित डेटशीट हुई जारी, 16 जून तक आयोजित होंगी परीक्षाएं

MP Board 12th Exam 2020: एमपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने शेष एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए संशोधित डेटशीट जारी कर जारी कर दी है।

एमपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को रुक जाना नहीं योजना के तहत दोवारा पेपर देने का मिलेगा मौका
X
एमपी बोर्ड (फाइल फोटो)

MP Board 12th Exam 2020: एमपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने शेष एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए संशोधित शेड्यूल जारी किया है। बोर्ड द्वारा जारी नया टाइम टेबल दो अतिरिक्त विषयों की तारीखों को भी सूचीबद्ध किया है। एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 में उपस्थित होने वाले छात्र एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in जाकर संशोधित डेटशीट चेक कर सकते हैं।

नए शेड्यूल के अनुसार एमपी 12वीं बोर्ड परीक्षा अब 9 जून 2020 से शुरू होगी और 16 जून 2020 को समाप्त होगी। इससे पहले एमपीबीएसई 12 बोर्ड परीक्षाएं 15 जून 2020 को समाप्त होने वाली थीं। बाकी परीक्षाएं कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।

MP Board 12th Exam 2020 Revised Date Sheet PDF


एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020: महत्वपूर्ण जानकारी

छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड हर संभव व्यवस्था करेगा।

बोर्ड के अनुसार स्वच्छता शिक्षकों की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और परीक्षा में प्रदर्शित होने वाले स्टड सेट।

बैठने की विशेष व्यवस्था करनी होगी और कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सभी केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध होने चाहिए।

और पढ़ें
Next Story