Maharashtra SET 2020: महाराष्ट्र एसईटी परीक्षा की तारीख हुई घोषित, जानें कब होगा एग्जाम
Maharashtra SET 2020: सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसईटी 2020 परीक्षा तिथि घोषित कर दी है।

महाराष्ट्र एसईटी 2020
Maharashtra SET 2020: सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसईटी 2020 परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। शेड्यूल के अनुसार यूनिवर्सिटी 27 दिसंबर2020 को एसईटी परीक्षा आयोजित करेगी।
जिन उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र एसईटी परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे परीक्षा के समय ऑफिशियल वेबसाइट http://setexam.unipune.ac.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। इससे पहले, परीक्षा 28 जून, 2020 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन बाद में कोविड -19 महामारी के कारण स्थगित कर दी गई।
महाराष्ट्र एसईटी परीक्षा तिथि 2020 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक महाराष्ट्र और गोवा राज्यों के लिए सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एसईटी परीक्षा 28 जून 2020 को निर्धारित की गई थी। कोविड -19 महामारी के कारण उक्त एसईटी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। उक्त स्थगित परीक्षा अब 27 दिसंबर 2020 को पुनर्निर्धारित की गई है। परीक्षा की सूचना समय-समय पर वेबसाइट http://setexam.unipune.ac.in/ पर प्रकाशित की जाएगी।