Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

KCET Result 2020: कर्नाटक सीईटी रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक

KCET Result 2020: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) परिणाम 2020 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर घोषित कर दिया है।

KCET Result 2020: कर्नाटक सीईटी रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक
X
कर्नाटक सीईटी रिजल्ट 2020

KCET Result 2020: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) परिणाम 2020 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर घोषित कर दिया है। छात्र अपने स्कोर की ऑनलाइन जांच करने के लिए अपने रोल नंबर और पासवर्ड में डालकर अपने स्कोर को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

इस साल केसीईटी परीक्षा के लिए 1.4 लाख से अधिक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन किया था। केसीईटी 2020 का आयोजन 30 और 31 जुलाई को किया गया था, जब बेंगलुरु उच्च न्यायालय ने कोविड -19 के मद्देनजर परीक्षा स्थगित करने के लिए छात्रों द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया था।

केसीईटी रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

केसीईटी 2020 का आयोजन कर्नाटक के 497 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। राज्य की राजधानी बैंगलोर में, 83 केंद्रों में 40,200 छात्रों ने पेपर लिखा था। केईए ने कहा था कि थर्मल एग्जामिनेशन, सोशल डिस्टेंसिंग, मार्क्स पहनने आदि सहित उचित एहतियाती कदम उठाए गए थे। एक परीक्षा हॉल में अधिकतम 24 छात्रों को बैठने की अनुमति दी गई थी। परीक्षा की तारीखों से दो दिन पहले परीक्षा केंद्रों को साफ कर दिया गया था।

केसीईटी रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक

चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं

चरण 2. उस मुखपृष्ठ पर दिख रहें केसीईटी रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर समबिट करें।

चरण 4. आपका केसीईटी परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

और पढ़ें
Next Story