KCET Counselling 2022: केसीईटी दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया आज से होगी शुरू, ये दस्तावेज होंगे जरूरी

KCET Counselling 2022: केसीईटी दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया आज से होगी शुरू, ये दस्तावेज होंगे जरूरी
X
KCET Counselling 2022: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) आज यानी 22 अगस्त 2022 से अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (UGCET 2022) के दस्तावेज़ सत्यापन के साथ शुरू होगा।

KCET Counselling 2022: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) आज यानी 22 अगस्त 2022 से अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (UGCET 2022) के दस्तावेज़ सत्यापन के साथ शुरू होगा। आवश्यक दस्तावेजों और विस्तृत शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in और cetonline.karnataka.gov.in/kea. पर जारी किया गया है।

शेड्यूल के मुताबिक केसीईटी दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 22 अगस्त से 7 सितंबर तक पूरी की जाएगी। अंतिम रैंक तक पहुंचने तक हर दिन तीन पालियों में 5,000 छात्रों का सत्यापन किया जाएगा।

केसीईटी काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

केसीईटी 2022 आवेदन पत्र

केसीईटी 2022 प्रवेश टिकट

एसएसएलसी / कक्षा 10 पास प्रमाण पत्र (जन्म सत्यापन की तारीख के लिए)

दूसरी पीयूसी/कक्षा 12 की अंकतालिका

कक्षा 1 से 12 तक 7 साल का अध्ययन प्रमाण पत्र (कक्षा 10 या 12 सहित)

जाति/जाति आय प्रमाण पत्र

और अन्य प्रासंगिक दस्तावेज

दस्तावेज़ सत्यापन समय

1-1800 रैंक के लिए उनके दस्तावेजों का सत्यापन सुबह की पाली (सुबह 9:30 से 11 बजे) के दौरान किया जाएगा और वे सुबह 8:45 बजे रिपोर्ट करेंगे। 1801-3600 रैंक वाले उम्मीदवार सुबह की पाली में 11:15 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक अपने रैंक का सत्यापन करेंगे और 3601-5000 रैंक वाले उम्मीदवार दोपहर की पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक अपने दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story