खुशखबरी! IIIT में BTech की 240 सीटें बढ़ीं, इंजीनियरिंग की चार नई ब्रांच भी शुरू, मिलेगी एडवांस सुविधा और नौकरी

खुशखबरी! IIIT में BTech की 240 सीटें बढ़ीं, इंजीनियरिंग की चार नई ब्रांच भी शुरू, मिलेगी एडवांस सुविधा और नौकरी
X
IIIT ने शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए बीटेक कोर्स के लिए 240 सीटें बढ़ा दी हैं। इसके साथ ही आईटी जगत की बदलती जरूरतों के हिसाब से इंजीनियरिंग की चार नई शाखाएं भी शुरू की गई हैं।

IIIT BTech Seats : महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) ने एकेडमिक ईयर 2022-2023 के लिए बीटेक कोर्स की 240 सीटें को बढ़ा दिया हैं। साथ ही आईटी क्षेत्र में दुनिया की बदलती जरूरतों के अनुसार इंजीनियरिंग की चार नई ब्रांच भी शुरू की गई हैं। इन चार ब्रांच में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, ह्यूमेन कंप्यूटर इंटरेक्शन एंड गेमिंग टेक्नोलॉजी, डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) शामिल है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, ह्यूमेन कंप्यूटर इंटरेक्शन एंड गेमिंग टेक्नोलॉजी, डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स की ब्रांच कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के अंतर्गत शुरू की जाएगा जबकि इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के तहत शुरू होगी।

जानकारी के मुताबिक इंचार्ज डीन अश्विन कोठारी ने कहा है कि, 'पिछले साल तक हमारे बीटेक फर्स्ट ईयर में 373 सीटें थीं, अब इनकी संख्या बढा दी गई है इस एकेडमिक सत्र से यह सीट 637 हो गई है।

पिछले साल आईआईआईटी नागपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में 214 सीटें थीं जिसे बढ़ाकर 421 कर दिया गया हैं, वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में पिछले साल 133 सीटें थीं जो अब बढ़कर 216 हो चुकी हैं।

कोठारी ने आगे कहा, 'अब नागपुर व क्षेत्र के अन्य शहरों के छात्रों के पास पॉपुलर कोर्स करने का गोल्डन चांस है। ये कोर्स कुछ चुनिंदा कॉलेजों में ही उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान में प्लेसमेंट के लिए कई बड़ी व नामी कंपनियां आती रहती हैं। जो छात्रों को अच्छा सैलरी पैकेज ऑफर कर रही हैं। स्टूडेंट्स को कई प्रतिष्ठित कंपनियों व संगठनों से इंटर्नशिप के भी ऑफर आते हैं। फैकल्टी में भी ताबड़तोड़ भर्तियां चल रही हैं।'

पहले आईआईआईटी नागपुर की शुरुआत 2016-17 में बीएसएनएल रीजनल टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर, सेमिनरी हिल्स में हुई थी। इसके बाद वर्ष 2021 में यह संस्थान अपने परमानेंट कैंपस में शिफ्ट हुआ। तमाम आईआईआईटी संस्थानों में यह पहला संस्थान होने वाला है, जहां स्टूडेंट्स को इस तरह की एडवांस सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। यहां तक कि स्टूडेंट्स इन सॉफ्टवेयर यूनिट्स में इंटर्नशिप भी कर सकते हैं। इसके अलावा आईआईआईटी नागपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कम्युनिटी सेंटर बनाने की भी योजना बना रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story