JNVST 2022: एनवीएस कक्षा आवेदन सुधार की तारीखें हुई जारी, जानें डिटेल्स

JNVST 2022: एनवीएस कक्षा आवेदन सुधार की तारीखें हुई जारी, जानें डिटेल्स
X
JNVST 2022: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जेएनवीएसटी 2022 कक्षा 6 प्रवेश के लिए आवेदन सुधार विंडो तिथियां जारी कर दी हैं। एनवीएस कक्षा 6 के लिए सुधार विंडो 16 और 17 दिसंबर 2021 को खुली रहेगी।

JNVST 2022: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जेएनवीएसटी 2022 कक्षा 6 प्रवेश के लिए आवेदन सुधार विंडो तिथियां जारी कर दी हैं। एनवीएस कक्षा 6 के लिए सुधार विंडो 16 और 17 दिसंबर 2021 को खुली रहेगी। जो उम्मीदवार भरे हुए आवेदन पत्र में बदलाव करना चाहते हैं, वे इसे एनवीएस की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार कक्षा 6 जेएनवीएसटी 2022 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के डेटा में सुधार की अनुमति केवल लिंग (पुरुष, महिला), श्रेणी (सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी), क्षेत्र (ग्रामीण, शहरी), विकलांगता, और परीक्षा का माध्यम में होगी।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2021 तक है। जेएनवीएसटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 मई 2009 से पहले और 30 अप्रैल 2013 के बाद का नहीं होना चाहिए, साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा।

सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त या अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों में पूरे शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 5 में अध्ययन कर रहे हों या उसी जिले में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के 'बी' प्रमाणपत्र योग्यता पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे हों, जहां वह प्रवेश लेना चाहता है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए जेएनवी में कक्षा-छठी में प्रवेश के लिए जेएनवी चयन परीक्षा 30 अप्रैल 2022 (शनिवार) को सुबह 11.30 बजे आयोजित की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story