Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

JNUEE 2020: जेएनयूईई आवेदन सुधार प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें करेक्शन

कोविड-19 महामारी के कारण आवेदकों को होने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE 2020), के आवेदन फॉर्म में सुधार प्रक्रिया शुरू कर दी है।

JNUEE 2020: जेएनयूईई पुन: परीक्षा 28 अक्टूबर को होगी आयोजित, ये उम्मीदवार होंगे शामिल
X
जेएनयूईई 2020

कोविड-19 महामारी के कारण आवेदकों को होने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE 2020), के आवेदन फॉर्म में सुधार प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इसके साथ यूजीसी नेट 2020 (UGC NET 2020), इग्नू पीएचडी ( IGNOU PhD) और इग्नू ओपनमैट (IGNOU OPENMAT 2020), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR AIEEA 2020), सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020 (CSIR UGC NET 2020) और अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा, (AIAPGET 2020) के लिए लिंक ओपन कर दी है।

इस निर्णय के बारे में एक सूचना एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है। अधिसूचना के अनुसार इन छह प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन सुधार प्रक्रिया 6 से 15 जुलाई, 2020 तक चलेगी। ऑनलाइन आवेदन फॉर्मों में विवरणों में सुधार शाम 5 बजे तक और 11: 50 बजे तक शुल्क जमा करना होगा।

यदि अतिरिक्त शुल्क भुगतान की आवश्यकता है, तो आवेदक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और पेटीएम के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। अंतिम शुल्क आवेदन पत्र में अतिरिक्त शुल्क के भुगतान के बाद ही दिखाई देगा।

और पढ़ें
Next Story