JEE Mains Result 2018: आंध्र प्रदेश के भोगी सूरज कृष्णा बने टॉपर, यहां देखें अपना रिजल्ट

JEE Mains Result 2018: आंध्र प्रदेश के भोगी सूरज कृष्णा बने टॉपर, यहां देखें अपना रिजल्ट
X
परीक्षा में कुल 10.74 लाख उम्मीदवार बैठे थे, जिनमे से कुल 2.3 लाख छात्र जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने के लिए उत्तीर्ण हुए हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन के परीक्षा परिणाम घोषित किए। देशभर के इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले भोगी सूरज कृष्ण ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

इसके अनुसार परीक्षा में कुल 10.74 लाख उम्मीदवार बैठे जबकि कुल 2.3 लाख छात्र जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने के लिये उत्तीर्ण हुए। जेईई एडवांस आईआईटी और इंडियन स्कूल आफ माइंस, धनबाद के लिए प्रवेश परीक्षा है।

इसे भी पढ़ें- UP Board Result 2018: छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, 10वीं की परीक्षा के परिणाम ऐसे करें चेक

दूसरा स्थान आंध्र प्रदेश के हेमंत कुमार चोडीपिल्ली ने हासिल किया। वहीं तीसरा स्थान राजस्थान के पार्थ लटूरिया ने हासिल किया। चौथा स्थान हरियाणा के प्रणव गोयल और पांचवा स्थान जबकि पांचवां स्थान तेलंगाना के गट्टू मैत्रैय ने हासिल किया है।

परीक्षा परिणाम के अनुसार अगले चरण के लिए कुल 1,80, 331 लड़कों और 50,693 लड़कियों ने उत्तीर्ण किया है। अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें- JEE Mains Result 2018

इनपुट- भाषा

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story