JEE Main Result 2022: जेईई मेन परीक्षा के रिजल्ट हुए घोषित, 24 उम्मीदवारों ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल

JEE Main Result 2022: जेईई मेन परीक्षा के रिजल्ट हुए घोषित, 24 उम्मीदवारों ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल
X
JEE Main Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज जेईई मेन 2022 के लिए फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है।

JEE Main Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज जेईई मेन 2022 के लिए फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। कुल मेरिट सूची (सत्र 1 और सत्र 2 के प्रदर्शन के आधार पर) में 24 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

टॉप 24 में से केवल दो लड़कियां ही 100 पर्सेंटाइल हासिल करने में सफल रही हैं। आंध्र प्रदेश की पल्ली जलजाक्षी और असम की स्नेहा पारीक ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इस साल जेईई सत्र में कुल 6,48,555 लड़के और 2,57,031 लड़कियां शामिल हुई थीं। इसके अलावा, अनुचित साधनों का उपयोग करने के कारण पांच उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए गए हैं

इस साल, दोनों सत्रों के लिए कुल 10,26,799 अद्वितीय उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से दो सत्रों में 9,05,590 अद्वितीय उम्मीदवार उपस्थित हुए। सत्र 1 परीक्षा 24 जून से 30 जून के बीच आयोजित की गई थी जबकि सत्र 2 25 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित की गई थी। परीक्षा 440 शहरों में 622 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी [भारत के बाहर 17 शहरों सहित।

एनटीए ने रविवार को जेईई मेन सेशन 2 फाइनल आंसर की जारी की। जेईई मेन 2022 के सत्र 2 के लिए प्रोविजनल फाइनल आंसर की में एनटीए ने छह प्रश्नों को छोड़ दिया है और यह भी खुलासा किया है कि पांच प्रश्नों के लिए एक से अधिक सही उत्तर हैं। इसके अलावा एनटीए ने यह भी घोषित किया है कि पांच सवालों के एक से ज्यादा जवाब थे। इसलिए उम्मीदवार का सत्र 2 अंक तदनुसार भिन्न हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story