JEE Main Paper 2 Result 2019 : जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्ट घोषित, इस आसान स्टेप्स से करें चेक

JEE Main Paper 2 Result 2019 : जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्ट घोषित, इस आसान स्टेप्स से करें चेक
X
JEE Main Paper 2 Result 2019 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए (National Testing Agency) यानी एनटीए (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (जेईई मेन) पेपर 2 के नतीजे जारी कर दिए हैं।
विज्ञापन

JEE Main Paper 2 Result 2019 :

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए (National Testing Agency) यानी एनटीए (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (जेईई मेन) पेपर 2 के नतीजे (JEE Main Paper 2 Result 2019) जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट पर jeemain.nic.in जाकर परिणाम (JEE Main Paper 2 Result) देख सकते हैं।

आंध्र प्रदेश के दो छात्र गुडला रघुनंदन रेड्डी और गोलपुडी एन लक्ष्मी नारायणन 100 पर्सेटाइल हासिल किया है। गौरतलब है पेपर 1 के नतीजे 19 जनवरी को जारी कर दिए गए थे। इसमें 15 छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।

जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी को किया गया था। कुल 1,80,052 छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें 1 टांसजेंडर छात्र और 75,658 लड़कियां और 1,04,393 लड़के शामिल थे। ये परीक्षा देशभर में 390 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी।

जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट 2019 (jee main paper 2 result 2019): डाउनलोड करने की प्रक्रिया

स्टेप 1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. फिर Website के होमपेज पर 'Important Links' लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. फिर 'jee main 2019 paper-II NTA score' पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अंतिम चरण में रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन