JEE Main Result 2022: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट कब होगा घोषित, जानिए डिटेल्स

JEE Main Result 2022: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट कब होगा घोषित, जानिए डिटेल्स
X
JEE Main Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन्स 2022 सेशन 2 के रिजल्ट 7 अगस्त 2022 को या उससे पहले घोषित किए जाने की संभावना है।

JEE Main Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन्स 2022 सेशन 2 के रिजल्ट 7 अगस्त 2022 को या उससे पहले घोषित किए जाने की संभावना है। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होंगे।

आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले जेईई एडवांस के लिए 7 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। चूंकि जेईई मेन में अर्हता प्राप्त करने वाले केवल टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार ही एडवांस परीक्षा में बैठ सकते हैं, इसलिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले अखिल भारतीय रैंक सूची आनी चाहिए।

जेईई मेन रैंक लिस्ट सत्र 2 के परिणामों के साथ प्रकाशित की जाएगी। रिजल्ट के साथ श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक सहित अन्य प्रासंगिक डेटा भी प्रकाशित किए जाएंगे। एनटीए के एक अधिकारी ने पहले कहा था कि जेईई मेन सत्र 2 का रिजल्ट 5 या 6 अगस्त को आने की उम्मीद है।

3 अगस्त को एजेंसी ने परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की और आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 5 अगस्त है। इसलिए यह संभावना नहीं है कि रिजल्ट उस तारीख को घोषित किया जाएगा क्योंकि प्रारंभिक आंसर की पर छात्रों की प्रतिक्रिया की समीक्षा पहले की जानी है। फाइनल आंसर की और रिजल्ट घोषित करना है। घोषित होने पर छात्र जेईई मेन के रिजल्ट jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in और ntaresults.nic.in पर देख सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story