JEE Main 2022: जेईई मेन सत्र -1 रजिस्ट्रेशन विंडो आज हो जाएगी बंद, ऐसे करें अप्लाई

JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन 2022 सत्र -1 के लिए आज यानी 25 अप्रैल को आवेदन विंडो बंद कर देगी। उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 25 अप्रैल को रात नौ बजे के बाद अभ्यर्थी सत्र-1 के लिए पंजीकरण नहीं करा सकेंगे।
सामान्य वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। इस बीच, अन्य श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 325 रुपये का भुगतान करना होगा।
जेईई मेन 2022: ऐसे करें आवेदन
चरण 1: आधिकारिक जेईई मेन 2022 वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा है 'जेईई मेन 2022 के लिए आवेदन लिखा हो।
चरण 3: एक नया पेज खुलेगा। 'नया पंजीकरण' पर क्लिक करें।
चरण 4: इसके बाद सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन करें।
चरण 5: उम्मीदवार आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए सिस्टम-जनरेटेड एप्लिकेशन नंबर और पूर्व-निर्मित पासवर्ड के साथ लॉग इन कर सकते हैं। सभी व्यक्तिगत विवरण, और शैक्षिक योग्यताएं भरें, परीक्षा शहरों का चयन करें और फोटो और दस्तावेज (यदि कोई हो) अपलोड करें।
चरण 6: नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई या पेटीएम सेवाओं के माध्यम से अपेक्षित परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
संशोधित शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन 2022 सत्र 1 परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून 2022 को आयोजित की जाएगी। दूसरा सत्र 21 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक आयोजित किया जाएगा।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS