JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस रिजल्ट घोषित, जानें टॉप 10 रैंक होल्डर्स की लिस्ट

JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आईआईटी दिल्ली क्षेत्र के छात्रों मृदुल अग्रवाल और काव्या चोपड़ा ने समग्र और महिला वर्ग में टॉप रैंक हासिल की है। इस साल परीक्षा आयोजित करने वाले आईआईटी खड़गपुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि 141699 उम्मीदवारों में से कुल 41862 उम्मीदवारों ने जेईई (एडवांस्ड) 2021 क्वालीफाई किया है।
कुल योग्य उम्मीदवारों में से 6452 महिलाएं हैं। आईआईटी दिल्ली जोन के श्री मृदुल अग्रवाल जेईई (एडवांस्ड) 2021 में कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में पहली रैंक पर हैं। उन्होंने 360 अंकों में से 348 अंक प्राप्त किए। आईआईटी दिल्ली क्षेत्र की सुश्री काव्या चोपड़ा सीआरएल 98 के साथ टॉप रैंक वाली महिला हैं। उन्होंने 360 में से 286 अंक प्राप्त किए।
जेईई एडवांस 2021: टॉप 10 रैंक होल्डर्स की लिस्ट
मृदुल अग्रवाल
धनंजय रमन
अनंत लूनिया
रामास्वामी संतोष रेड्डी
पोलु लक्ष्मी साई लोकेश रेड्डी
सोनी नमन निर्माली
कार्तिक श्रीकुमार नायर
चैतन्य अग्रवाल
अर्णव आदित्य सिंह
मोडुल्ला हृषिकेश रेड्डी
आईआईटी में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए यह एकमात्र प्रवेश परीक्षा है। जेईई मेन जेईई एडवांस के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट है। जेईई मेन से टॉप 2,50,000 उम्मीदवार जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS