IIT JAM 2023: जैम परीक्षा के लिए खुली आवेदन सुधार विंडो, फॉर्म को ऐसे कर सकेंगे एडिट

IIT JAM 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी द्वारा मास्टर (JAM) 2023 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन सुधार विंडो खोली गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in, joaps.iitg.ac.in के माध्यम से आवेदन में बदलाव कर सकते हैं। JAM 2023 पंजीकरण में परिवर्तन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है। यह परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित होने वाला है।
सात विषयों पर आधारित परीक्षा
JAM 2023 सात अलग-अलग विषयों में आयोजित होने वाला एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) है। इसमें जैव प्रौद्योगिकी (BT), रसायन विज्ञान (CY), अर्थशास्त्र (EN), भूविज्ञान (GG), गणितीय सांख्यिकी (MS), गणित (MA), भौतिकी (PH) शामिल है।
जैम स्कोर कार्ड की उपयोगिता
JAM 2023 स्कोर का उपयोग NIT, IISc, DIAT, IIEST, IISER पुणे, IISER भोपाल, IIPE, JNCASR, SLIET सहित विभिन्न CFTI द्वारा 2300 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए किया जाता है।
इन चीजों में कर सकते हैं बदलाव
उम्मीदवार आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए किसी भी दस्तावेज (दस्तावेजों) को बदल / सही कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार अपने नाम, परीक्षा शहर, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में बदलाव नहीं कर सकते हैं।
IIT JAM 2023: आवेदन पत्र को कैसे संपादित (Edit) करें
- आधिकारिक वेबसाइट- jam.iitg.ac.in पर जाएं
- होमपेज पर, JAM 2023 आवेदन पत्र सुधार लिंक पर क्लिक करें
- लॉगिन विवरण दर्ज करें
- आवेदन पत्र में बदलाव करें
- सबमिट पर क्लिक करें
- JAM 2023 पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट लें।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS