IIT JAM 2023: आईआईटी जैम परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, 7 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन

IIT JAM 2023: आईआईटी जैम परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, 7 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन
X
IIT JAM 2023 Notification: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT JAM 2023) नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

IIT JAM 2023 Notification: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT JAM 2023) नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईआईटी जैम के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होगी और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर है।

जैम 2023 परीक्षा रविवार 12 फरवरी को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। आईआईटी जैम 2023 का रिजल्ट बुधवार 22 मार्च को घोषित किया जाएगा। महिला (सभी श्रेणियों), एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी * आवेदकों के लिए, आवेदन की लागत एक परीक्षा के पेपर के लिए 900 रुपये और दो टेस्ट पेपर के लिए 1250 रुपये है। अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन की लागत 1800 रुपये है, और दो परीक्षा पत्रों के लिए शुल्क 2500 रुपये है।

जैम 2023 सात विभिन्न विषयों में आयोजित होने वाला एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) है। जैव प्रौद्योगिकी (बीटी), रसायन विज्ञान (सीवाई), अर्थशास्त्र (ईएन), भूविज्ञान (जीसी), गणितीय सांख्यिकी (एमएस), गणित (एमए), भौतिकी (पीएच) आदि शामिल है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आईआईटी गुवाहाटी की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story