IIT JAM 2020: आईआईटी जैम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी आगे, अब इस दिन तक करें आवेदन

IIT JAM 2020: मास्टर्स (JAM) के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की अंतिम तिथि 2021 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी जैम ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण प्रणाली (JOAPS) के माध्यम से जैम 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईआईएससी बैंगलोर जैम 2021 का आयोजन संस्थान है। आईआईटी जैम 2021 का आयोजन केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में 14 फरवरी को ऑनलाइन किया जाएगा।
आईआईटी जैम 2021: ऐसे करें आवेदन
चरण 1: जैम 2021 की आधिकारिक वेबसाइट jam.iisc.ac.in पर लॉग ऑन करें।
चरण 2: होमपेज पर लिंक "कैंडिडेट पोर्टल (JOAPS)" पर क्लिक करें।
चरण 3: एक वैध ई-मेल पते, मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन खाता बनाएं।
चरण 4: फिर से लॉगिन करें।
चरण 5: आवेदन पत्र भरें।
चरण 6: सभी संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 7: सबमिट बटन पर क्लिक करें।
आईआईटी जैम 2021: पात्रता मानदंड
आयु सीमा: जैम 2021 सभी नागरिकों के लिए खुला है और इसमें कोई उम्र प्रतिबंध नहीं है।
परीक्षा का विवरण:
आईआईटी 2021 में सात टेस्ट पेपर होंगे, जिनमें (i) बायोटेक्नोलॉजी (BT), (ii) केमिस्ट्री (CY), (iii) इकोनॉमिक्स (EN), (iv) जियोलॉजी (GG), (v) मैथमेटिक्स (MA), (vi) गणितीय सांख्यिकी (MS) और (vii) भौतिकी (PH) शामिल हैं। इस साल इकोनॉमिक्स (ईएन) का पेपर नया जोड़ा गया है।
जैम 2021 के सभी सात टेस्ट पेपर पूरी तरह से वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, जिसमें प्रश्नों के तीन अलग-अलग पैटर्न होंगे, इसमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ), मल्टीपल सेलेक्ट प्रश्न (MSQ), और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न होंगे। ।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS