Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Gate Exam 2020 Result: गेट परीक्षा का आया रिजल्ट, सिर्फ इतने प्रतिशत उम्मीदवारों ने किया क्वालिफाई

पब्लिक सेक्टर में नौकरी और एमटेक प्रोग्राम में दाखिले (Admission) के लिए गेट एग्जाम (Gate Exam) पास करने की जरूरी होता है। ऐसे में जिन लोगों ने गेट 2020 में हिस्सा लिया था। उनका रिजल्ट (Result Declare) आ चुका है।

Gate Exam 2020 Result: गेट परीक्षा का आया रिजल्ट, सिर्फ इतने प्रतिशत उम्मीदवारों ने किया क्वालिफाई
X

पब्लिक सेक्टर कंपनियों में नौकरी और आईआईटी, एनआईटी या फिर एमटेक प्रोग्राम दाखिला (Mtech Admission) लेने के लिए मान्य गेट परीक्षा (Gate Exam Result) का शुक्रवार को रिजल्ट घोषित किया गया है। इस परीक्षा को सिर्फ 18.8 फीसदी छात्रों ही क्वालीफाई (Qualified) कर पाये हैं। इतना ही नहीं इसमें 29 टॉपर है। गेट की यह परीक्षा तीन साल तक मान्य रहती है। इसमें पहली बार बायो मेडिकल इंजीनियरिंग (Bio Medical Engineering) को शामिल किया गया था। जिसमें गणेश नाम के एक उम्मीदवार (Candidate) ने टॉप किया।

परीक्षा में 685088 उम्मीदवारों ने किया था रजिस्ट्रेशन

आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर और गेट परीक्षा 2020 के चेयरमैन प्रो. बीएस चाहर के अनुसार इस बार (Gate Exam) गेट की परीक्षा में कुल 685088 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन (Registration) किया था। इनमें 18.8 फीसदी छात्र ही क्वालीफाई कर पाये हैं। जिसमें सामान्य वर्ग का क्वालिफाइंग मार्क 25.0 प्रतिशत, ओबीसी में 22.5 और एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग में 16.6 प्रतिशत है। इस बार एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में भारत कुमार ने टॉपर किया है। इसमें बार सामान्य वर्ग में क्वालिफाइंग मार्क 27.2 प्रतिशत, ओबीसी में 24.4 प्रतिशत और एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग में 18.1 प्रतिशत रहा है।

और पढ़ें
Next Story