IGNOU TEE June 2022: इग्नू टर्म-एंड परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी आगे, जानिए डिटेल्स

IGNOU TEE June 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने एक बार फिर टर्म-एंड परीक्षा (TEE) के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि जून 2022 से बढ़ाकर 31 मई कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू वेबसाइट ignou.ac.in पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इससे पहले 19 अप्रैल को इग्नू ने दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए इग्नू टर्म-एंड परीक्षा (TEE) के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी थी। दिसंबर 2021 टीईई के लिए असाइनमेंट जमा करने की तारीख 30 अप्रैल 2022 तक बढ़ा दी गई थी। जून 2022 टीईई के लिए असाइनमेंट जमा करने की तारीख 15 मई 2022 तक बढ़ा दी गई थी।
अब टीईई जून 2022 के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 तक बढ़ा दी गई है। पिछले महीने, संस्थान भारत के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के रूप में बातचीत कर रहा था कि इग्नू के प्रोफेसर भगवान हनुमान की तरह हैं, जो उनके पास मौजूद शक्तियों से अनजान थे, और उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके काम को मनाया जाना चाहिए।
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS