IGNOU TEE December Result 2019: इग्नू टीईई दिसंबर पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ignou.ac.in से करें अप्लाई
IGNOU TEE December Result 2019: इग्नू ने टीईई दिसंबर 2019 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए पुनर्मूल्यांकन लिंक शूरू कर दिया है।

IGNOU TEE December Result 2019: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने टर्म एंड एग्जाम दिसंबर 2019 परीक्षा के रिजल्ट का पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी उम्मीदवार जो इग्नू टर्म एंड एग्जाम दिसंबर 2019 के लिए उपस्थित हुए थे, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें इग्नू टीईई दिसंबर रिजल्ट पुनर्मूल्यांकन फीस के रुप 750 रुपए का भुगतान करना होगा।
इग्नू ने दिसंबर 2019 के टर्म एंड एग्जाम के लिए उत्तर स्क्रिप्ट की कॉपी जारी की है। इग्नू द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक छात्र द्वारा पुनर्मूल्यांकन का इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जाम (TEE) 2019 की घोषणा के एक महीने के भीतर किया की जाएगी। इग्नू दिसंबर टीईई 2019 रिजल्ट 19 फरवरी, 2020 को घोषित किया गया था।
इग्नू टर्म एंड एग्जाम (TEE) दिसंबर 2019 देने वाले सभी उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना अंक चेक कर सकते है। इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जाम 2019 2 दिसंबर 2019 से 3 जनवरी 2020 तक आयोजित किया गया था।
इग्नू टीईई दिसंबर 2019 पुनर्मूल्यांकन आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक
इग्नू टीईई दिसंबर रिजल्ट 2019: पुनर्मूल्यांकन के लिए ऐसे करें आवेदन
चरण 1. उम्मीदवार सबसे पहले IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर उपलब्ध Apply Online for Re-evaluation and Copy of Answer Script for December 2019 Term End Examination लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. इसके बाद उम्मीदवार TEE December 2019 Exam Student लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4. छात्र अपना इनरोलमेंट नंबर डालकर और प्रोग्राम कोड चुन कर लॉगिन करें।
चरण 5. पुनर्मूल्यांकन के लिए जरूरी जनकारी भरे और फीस का भुगतान करें और समबिट कर दें।