IGNOU OPENMAT 2020: इग्नू ओपनमैट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

IGNOU OPENMAT 2020: इग्नू ओपनमैट 2020 (IGNOU OPENMAT 2020) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार ignouexams.nta.nic.in पर जाकर इग्नू ओपनमैट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च को बंद हो जाएगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा मैनेजमेंट (MBA) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए ओपनमैट XLVII का आयोजन 29 अप्रैल को करेगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित आयोजित की जाएगी और एनटीए द्वारा इग्नू ओपनमैट एडमिट कार्ड 2020 9 अप्रैल 2020को जारी किए जाएंगे।
शैक्षिक योग्यता:
इग्नू ओपनमैट के लिए सामान्य वर्ग के वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान 50 फीसदी अंकों के साथ कोई भी स्नातक डिग्री (चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कॉस्ट अकाउंटेंसी, कंपनी सेक्रेटरी) और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार ने 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है।
IGNOU OPENMAT 2020 Notification PDF
इग्नू ओपनमैट 2020: परीक्षा पैटर्न
इग्नू ओपनमैट प्रवेश परीक्षा में चार सेक्शन (सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग) होते हैं। इसमें परीक्षा में कुल 200 सवाल पूछे जाते हैं जिसमें सामान्य जागरूकता के 30 प्रश्न, अंग्रेजी भाषा के 50 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 50 प्रश्न और रीजनिंग के 70 प्रश्न होते हैं। प्रत्येक सवाल 1 अंक को होगा। इस परीक्षा के सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 3 घंटे मिलेते हैं। गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS