Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IGNOU June TEE Results 2020: इग्नू जून टीईई रिजल्ट घोषित, ignou.ac.in से करें चेक

IGNOU June TEE Results 2020: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने गुरुवार को जून 2020 के टर्म-एंड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं।

इग्नू जून टीईई फाइनल ईयर परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक
X
इग्नू जून टीईई फाइनल ईयर रिजल्ट 2020

IGNOU June TEE Results 2020: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने गुरुवार को जून 2020 के टर्म-एंड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://ignou.ac.in/ पर इग्नू जून टीईई रिजल्ट 2020 पर उपलब्ध है। इग्नू ने ग्रेड कार्ड बीसीए, एमसीए, एमपी, एमपीबी, बीडीपी, बीए, बीसीओएम, बीएससी, एएसएसओ और अन्य कार्यक्रमों के लिए जारी किए गए हैं।

इग्नू जून टीईई परिणाम 2020: ऐसे करें चेक

चरण 1. इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं

चरण 2. टर्म एंड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

चरण 3. खुलने वाले नए पेज पर 2020 जून 2020 परीक्षा परिणाम 'के लिंक पर क्लिक करें

चरण 4. अपना नामांकन नंबर दर्ज करें

चरण 5. सबमिट पर क्लिक करें

चरण 6. परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा

चरण 7. एक प्रिंटआउट लें और इसे अपने कंप्यूटर पर सेव करें

इग्नू ने छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कोविड -19 के बारे में भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार 700 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर टर्म-एंड परीक्षाएं आयोजित की थी। यदि किसी छात्र को अनुचित व्यवहार के तहत बुक किया गया पाया जाता है, तो विशेष छात्र का परिणाम रद्द कर दिया जाएगा।

और पढ़ें
Next Story