ICSI CS Foundation December 2018 Result : सीएस फाउंडेशन दिसंबर 2018 रिजल्ट घोषित, कल्याणी अश्विन किया टॉप

ICSI CS Foundation December 2018 Result :
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर सीएस फाउंडेशन दिसंबर 2018 परीक्षा का रिजल्ट (CS Foundation December 2018 Result) घोषित कर दिया है। आईसीएसआई सीएस फाउंडेशन दिसंबर 2018 रिजल्ट (ICSI CS Foundation December 2018 Result) में कल्याणी अश्विन पुंडिक ने टॉप किया है। वहीं दूसरा युक्ति जैन और और तीसरा स्थान जानवी और मुस्कान ने हासिल किया है।
आईसीएसआई फाउंडेशन दिसंबर 2018 (ICSI CS Foundation December 2018) परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आईसीएसआई (ICSI) की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर सीएस फाउंडेशन रिजल्ट 2018 (ICSI CS Foundation 2018 Result ) चेक कर सकते हैं। की टॉप 25 रैंक में 353 छात्र शामिल है।
आपको बता दें कि सीएस फाउंडेशन परीक्षा का आयोजिन पिछले साल दिसंबर 2018 में किया गया था और इससे पहले इस परीक्षा आयोजन जून 2018 में हुआ था। जिसमें महिमा संचेती पहला स्थान प्राप्त किया था और टॉप 25 सूची में 275 छात्र शामिल थे।
बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया ने अभी सीएस फाउंडेशन दिसंबर 2018 परीक्षा के अंक जारी नहीं किया हैं आफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही अंक भी जारी किया जाएंगे।
आईसीएसई सीएस फाउंडेशन दिसंबर 2018 रिजल्ट (ICSI CS Foundation December 2018 Result) ऐसे करें चेक
चरण 1. सबसे पहले आईसीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
चरण 2. फिर वेबसाइट के होम पेज पर View Foundation Exam Result - December 2018 दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
चरण 3. इसके बाद उम्मीदवार Click here to view Result and Download E-Mark Sheet लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4. इसके बाद परीक्षा का चयन करें और 17 नंबर का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर संबिट कर दें।
चरण 5. अंतिम चरण में रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- ICSI CS Foundation December 2018 Result
- ICSI
- ICSI CS Foundation Result 2018
- ICSI CS Foundation Exam Result
- ICSI CS Foundation December Result
- ICSI CS Result
- ICSI CS Foundation 2018 Result
- CS Foundation exam
- CS Foundation Result
- Institute of Company Secretaries of India
- Career News
- आईसीएसआई सीएस फाउंडेशन दिसंबर 2018 रिजल्ट
- आईसीएसआई
- आईसीएसआई सीएस फाउंडेशन रिजल्ट 201
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS