Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ICSE 10th Result 2020: आईसीएसई बोर्ड का कक्षा 10वीं का परिणाम हुआ घोषित

आईसीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं का परिणाम 10 जुलाई को शुक्रवार के दिन घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने आईसीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा दी हैं वे अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org. पर देख सकते हैं।

MBSE HSSLC 12th Result 2020: एमबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम किया घोषित
X
रिजल्ट (प्रतीकात्मक फोटो)

आईसीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं का परिणाम 10 जुलाई को शुक्रवार के दिन घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने आईसीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा दी हैं वे अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org. पर देख सकते हैं। छात्र ऑनलाइन भी अपना परिणाम देख सकते हैं।छात्र अपने रिजल्ट की जानकारी अपनी मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा भी देख सकते हैं। इस सत्र में आईसीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 99.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

इस सत्र में आईसीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 207902 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिनमें से 206525 छात्र पास हुए हैं। कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इस साल डिजीटल मार्कशीट देने का फैसला लिया है। परिणाम जारी होने के दो दिन बाद छात्र अपनी अंक तालिका को ले सकते हैं। संक्रमण के खतरे के कारण ऑनलाइन ही छात्र अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकता है। जिससे सामाजिक दूरी का पालन होगा और उसी डिजिटल मार्कशीट से ही आगे की कक्षा में प्रवेश मिल जायेगा।




और पढ़ें
Next Story