आईसीएआर नेट II परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

ICAR NET-II 2018 Admit Card
द इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च ICAR ने आईसीएआर नेट II (ICAR NET II) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आईसीएआर नेट II परीक्षा (ICAR NET II Exam) में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड (ICAR NET-II 2018 Admit Card) काउंसिल ऑफ ऐग्रिकल्चर रिसर्च (The Indian Council Of Agriculture Research) की अधिकारिक वेबसाइट icarexam.net से डाउनलोड कर सकते हैं।
आईसीएआर नेट II परीक्षा 2018 (ICAR NET II 2018) 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2018 तक होगी। इस परीक्षा के लिए आईसीएआर ने पूरे देश में 34 परीक्षा केंद्र बनाएं हैं।
ICAR Results 2018ः AIEEA Re-Exam रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
ICAR NET-II 2018 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. आईसीएआर नेट II परीक्षा (ICAR NET II Exam) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ICAR की ऑफिशियल वेबसाइट icar.org.in पर क्लिक करें।
चरण 2. आईसीएआर नेट II परीक्षा (ICAR NET II Exam) का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए website पर जाने के बाद होम पेज पर 'Admission Certificate - ICAR-NET (II)-2018 Examination' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. आईसीएआर नेट II परीक्षा (ICAR NET II Exam) का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और डीओबी दर्ज कर लॉगइन कर दें।
चरण 4. आईसीएआर नेट II परीक्षा (ICAR NET II Exam) का एडमिट कार्ड उनलोड करने के लिए अंतिम चरण में आपके समाने स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएगा उसे डाउनलोड कर लें।
ICAR NET-II Admit Card: डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक- यहां क्लिक करें
आपको बता दें आईसीएआर नेट (ICAR NET) के पहले चरण की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से दो बार हुई थी। इस परीक्षा में 7 हजार 771 उम्मीदवार पास हुए हैं।
आईसीएआर नेट परीक्षा 2018 ((ICAR NET II Exam 2018) के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 नवंबर 2018 शुरू हुई थी और 29 नवंबर 2018 तक चली थी।
आईसीएआर नेट परीक्षा 2018 पैटर्न (ICAR Net Exam 2018 Pattern)
आईसीएआर नेट परीक्षा (ICAR Net II Exam) में 150 सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप को होंगें। यह परीक्षा कुल 150 अंक की होगी। इस पेपर को हल करने के लिए परीक्षार्थी को 120 मिनट का समय मिलेगा।
ईसीएआर एनईटी-II परीक्षा में (ICAR Net II Exam) में नेगेटिव मार्किंग होगी। एक गलत सवाल का 1/3 अंक काटा जाएगा। ईसीएआर एनईटी-II (ICAR Net II Exam) के लिए सामान्य वर्ग 50 प्रतिशत ओबीसी वर्ग को 45 प्रतिशत और एससी, एसटी वर्ग को 40 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है।
योग्यता
आईसीएआर नेट परीक्षा के लिए लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जिनके पास संबंधित अनुशासन और विशेषज्ञता में मास्टर डिग्री पास की हो और जिनकी न्यूनतम आयु 21 साल हो।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- ICAR NET-II Admit Card
- ICAR NET II 2018 Admit Card
- ICAR NET II 2018
- ICAR
- ICAR NET-II Admit Card Released
- ICAR NET
- icarexam.net
- icar.org.in
- ICAR NET II Exam ICAR Net Exam 2018 Pattern
- The Council Of Agriculture Research
- icar result
- icar counselling
- icar exam 2018
- ICAR NET II Exam Date
- Career News
- आईसीएआर नेट II एडमिट कार्ड
- आईसीएआर
- आईसीएआर नेट II 2018 एडमिट कार्ड
- आईसीएआर नेट II 201
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS