Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ICAR AIEEA 2020: आईसीएआर एआईईईए परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी, जानें डिटेल्स

ICAR AIEEA 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) AIEEA स्नातक परीक्षा को स्थगित कर दिया है और अपनी स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी परीक्षाओं के लिए एक संशोधित शेड्यूल जारी किया है।

ICAR AIEEA 2020: आईसीएआर एआईईईए परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी, जानें डिटेल्स
X

ICAR AIEEA 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) AIEEA स्नातक परीक्षा को स्थगित कर दिया है और अपनी स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी परीक्षाओं के लिए एक संशोधित शेड्यूल जारी किया है। 7 और 8 सितंबर को होने वाली यूजी परीक्षा अब 16, 17 और 22 सितंबर को होगी। पीजी और पीएचडी की परीक्षा 23 सितंबर को होगी।

एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार आईसीएआर एआईईईए यूजी को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा आईपीएमएटी और आनआरटीआई परीक्षआ को एक ही तारीख यानी 7 सितंबर को पड़ने के कारण स्थगित कर दिया गया है।

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक उपरोक्त तिथियों पर डीयूईटी और मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (IPMAT) 2020 और एनआरटीआई (राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान) में एकीकृत कार्यक्रम के मद्देनजर, 07.09.2020 को टेस्ट आईसीएआर परीक्षा अब निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।

आईसीएआर एआईईईए 2020 संशोधित शेड्यूल

प्रवेश के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (एआईईईए) यूजी 2020 - 16, 17 और 22 सितंबर 2020

प्रवेश के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (एआईईईए) पीजी 2020 -23 सितंबर 2020

अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा (AICE) जेआरएफ या एसआरआफ (पीएचडी) - 23 सितंबर 2020

इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन icar.nta.nic.in या nta.ac.in.in पर डाउनलोड कर सकेंगे

और पढ़ें
Next Story