ICAI CA CPT Result 2019: सीए सीपीटी का रिजल्ट इस दिन होगा घोषित, ऐसे करें चेक

ICAI CA CPT Result 2019: सीए सीपीटी का रिजल्ट इस दिन होगा घोषित, ऐसे करें चेक
X
ICAI CA CPT June Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंड ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा सीए सीपीटी जून परीक्षा का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस सप्ताह घोषित किया जाएगा।

ICAI CA CPT June Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंड ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा सीए सीपीटी जून परीक्षा का रिजल्ट (ICAI CA CPT Result 2019) जल्द ही घोषित किए जाएगा। आईसीएआई सीए सीपीटी रिजल्ट 2019 (ICAI CA CPT June Result 2019) ऑफिशियल वेबसाइट icai.org 18 जुलाई 2019 घोषित किया जा सकता है। उम्मीदवार आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर अपना आईसीएआई सीए सीपीटी 2019 जून रिजल्ट (ICAI CA CPT 2019 June Result) चेक कर सकेंगे।

आईसीएआई सीए सीपीटी रिजल्ट 2019 icai.org वेबसाइट अलावा icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और Icai.nic.in पर जाकर उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकगे।


आईसीएआई सीए सीपीटी रिजल्ट 2019 (ICAI CA CPT Result 2019) ऐसे करें चेक

स्टेप 1. सबसे पहले उम्मीदवार ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर दिए हुए ICAI CA CPT Result के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा, उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर डालकर समबिट कर दें।

स्टेप 4. आपका सीए सीपीटी रीजल्ट स्क्रीन आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।


आपको बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंड ऑफ इंडिया ने कॉमन प्रोफेंसी टेस्ट (CPT) परीक्षा जून 2019 में आयोजित कराई थी। जिसका रिजल्ट 18 जुलाई 2019 को शाम 6.00 बजे ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर अपलोड किया जाएगा। उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसएमएस या ईमेल से प्राप्त कर सकते हैं।

आईसीएआई सीए सीपीटी रिजल्ट 2019 ईमेल पर देखने के लिए उम्मीदवारों को आज icaiexam.icai.org पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रिजल्ट घोषित होते ही रजिस्टर किए गए ईमेल पर आपका रिजल्ट भेज दिया जाएगा। पर तुरंत रिजल्ट का ईमेल मिल जाएगा। जो उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसएमएस से प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें अपने मैसेज इनबॉक्स में CACPT स्पेस रोल नंबर लिखकर 5888 पर भेजना होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story