Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IBPS SO Main Result 2020: आईबीपीएस एसओ मुख्य रिजल्ट घोषित, ibps.in से करें चेक

IBPS SO Main Result 2020: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने एसओ पदों के लिए आयोजत परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in से चेक कर सकते हैं।

IBPS SO Main Result 2020: आईबीपीएस एसओ मुख्य रिजल्ट घोषित, ibps.in से करें चेक
X
आईबीपीएस एसओ मुख्य रिजल्ट

IBPS SO Main Result 2020: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार आईबीपएस एसओ मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना आईबीपीएस एसओ मुख्य रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

आईबीपीएस एसओ मुख्य रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 11 फरवरी 2020 तक उपलब्ध होगा। आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी 2020 को किया गया है। आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स और मेन में संयुक्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा में वे उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा पास की थी। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अगले राउंड यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू की तारीख और एडमिट कार्ड जल्द आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।


आईबीपीएस एसओ मुख्य रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं

चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध उस लेंक पर क्लिक करें जो IBPS SO Main result के बारें में बताता है।

चरण 3: लिंक पर क्लिक करने पर आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा, उसमें उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड (जन्मतिथि) और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें।

चरण 4: आपका आईबीपीएस एसओ मुख्य रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

चरण 5: उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।


आईबीपएस एसओ भर्ती के माध्यम से कुल 1163 विशेषज्ञ अधिकारी पदों को भरा जाना है। चयनित उम्मीदवारों को आईटी अधिकारी (स्केल I), कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल I), राजभाषा अधिकारी (स्केल I), विधि अधिकारी (स्केल I), मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी (स्केल I) विपणन अधिकारी (स्केल I) के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

और पढ़ें
Next Story