Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन की परीक्षा तिथि घोषित, यहां देखें पूरी खबर

आईबीपीएस (IBPS) एग्जाम के लिए उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड अगस्त से डाउनलोड कर सकते है। यह परीक्षा सितम्बर से लेकर अक्टूबर तक करवाई जाएगी।

IBPS RRB Office Assistant Admit Card 2020: आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा 2 जनवरी, एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
X
आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा 2020 (फाइल फोटो)

IBPS यानि कि इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने अपनी होने वाली परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। इस परीक्षा के लिए IBPS ने अधिसूचना को जारी किया है। यह सूचना IBPS आधिकारिक वेबसाइट पर निकाली गई है। आधिकारिक वेबसाइट ibps.in है। यह सूचना RRB ने ऑफिसर स्केल I, II, III और ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए जो परीक्षाएं होनी है उनके लिए निकाली गई है।

अधिकारी स्केल I और कार्यालय सहायक परीक्षा 12,13,19,20 और 26 सितम्बर 2020 को शुरु की जाएगी। अधिकारी स्केल II और III की एकल परीक्षा 18 अक्टूबर 2020 को और अधिकारी स्केल की मुख्य परीक्षा भी 18 अक्टूबर 2020 को ही होगी।

यह सारी परीक्षाएं सितम्बर से लेकर अक्टूबर तक के बीच में ही आयोजित की जाएंगी। इन भर्तियों को भरने से और इन पर परीक्षा करवाने से देश में कुल 9638 बैंक की नौकरियों को भरा जा रहा है। इन सभी परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों से आवेदन जुलाई में ही मांग लिए गए थे।

चयन कैसे होगा:

जो भी उम्मीदवार अधिकारी II और III की परीक्षा दे रहे है। उनके लिए सिर्फ एकल परीक्षा करवाई जाएगी। ऑफिसर स्केल I के लिए प्रीलिम्स, मेंस और साक्षात्कार से उम्मीदवार का चयन किया जाएगा और आफिस ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए भी उम्मीदवार को प्रीलिम्स, मेंस और साक्षात्कार के माध्यम से ही गुजरना होगा। हर गलत सवाल पर परीक्षार्थी का एक चौथाई अंक को काटा जाएगा। इस परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थी इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड को अगस्त से डाउनलोड कर सकते है।

और पढ़ें
Next Story