IBPS Clerk Result 2019: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट जल्द होगा घोषित, ibps.in से करें चेक

IBPS Clerk Prelims Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा क्लर्क पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट 2019 जल्द ही घोषित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2019 दिसंबर के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित होने के बाद, सभी उम्मीदवार अपने स्कोर आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर देख सकते हैं।
इस साल आईबीपीएस क्लर्क 2019 प्रीलिम्स परीक्षा 7 दिसंबर और 8 दिसंबर, 2019 को आयोजित की गई थी। आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा चार अलग-अलग शिफ्टों में (सुबह दो और शाम दो बजे) आयोजित की गई थी। ईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता है इस लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2019 (IBPS Clerk Prelims Result 2019): चेक करने की प्रक्रिया
चरण 1.सबसे पहले उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर लॉग ऑन करें।
चरण 2. होमपेज पर दिख रहे उस लिंक पर क्लिक करें जो 'IBPS Clerk Prelims Result 2019' के बारे में बताता है।
चरण 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।
चरण 4. आपका क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।
चरण 5. उम्मीदवार रिजल्ट को चेक कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे गए थे, जिनको उम्मीदवार को 1 घंटे में हल करना था। अंग्रेजी भाषा को छोड़कर सभी खंड अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध थे। प्रत्येक सही उत्तर 1 अंक प्राप्त करेगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर स्कोर में 0.25 काटा जाएगा। आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2019 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा के पात्रा माना जाएगा, जो 19 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी।
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती की पूरी प्रक्रिया के में सफल होने वाले उम्मीदवारों को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, सिंडीकेट बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, आंध्र बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूको बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक में क्लर्क पदों के पर नियुक्ति की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS