IAF AFCAT Result 2019: आईएएफ एफकैट परीक्षा का रिजल्ट ऐसे करें चेक, ये रहा Direct Link afcat.cdac.in

IAF AFCAT Result 2019: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अगस्त 2019 में आयोजित आईएएफ एफकैट परीक्षा 2019 के रिजल्ट (IAF AFCAT 2019 Result) आज यानि 17 सितंबर को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर घोषित कर दिया हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना आईएएफ एफकैट रिजल्ट 2019 (IAF AFCAT Result 2019) चेक कर सकते हैं।
आईएएफ एफकैट लिखित परीक्षा 24 अगस्त और 25 अगस्त 2019 को देश भर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी। जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा पास कर ली है, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ-साथ मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
IAF AFCAT Result 2019 Direct link
चयनित उम्मीदवारों को फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं में ग्रुप ए- अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए इन आसान चरणों का पालन कर अपना एआईएफ एफकैट रिजल्ट (IAF AFCAT Result) चेक कर सकते हैं।
आईएएफ एफकैट रिजल्ट 2019 (IAF AFCAT Result 2019): ऐसे करें चेक
चरण 1: आईएएफ एफकैट रिजल्ट 2019 चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर IAF AFCAT Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें उम्मीदवार अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज लॉगिन करें।
चरण 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 5: आईएएफ एफकैट रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें।
एएफएसबी टेस्टिंग का चयन 17 सितंबर से 22 सितंबर 2019 को रात 11.30 बजे तक किया जा सकता है। इस तिथि के बाद, उन उम्मीदवारों को बेतरतीब ढंग से स्थल आवंटित किया जाएगा जो अपनी तिथि और स्थान का चयन करने में विफल रहते हैं। एएफएसबी परीक्षण 21 अक्टूबर, 2019 से शुरू होगा।
यह भर्ती के माध्यम से फ्लाइंग ब्रांच और स्थायी आयोग (पीसी) और शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) ब्रांच में लघु सेवा आयोग (एसएससी) के अनुदान के लिए जुलाई 2020 से शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों के लिए पुरुषों और महिलाओं के उम्मीदवारों भरा जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS