आईएएफ एफकैट 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून से होगी शुरू

आईएएफ एफकैट 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून से होगी शुरू
X
भारतीय वायु सेना द्वारा IAF AFCAT 2020 पंजीकरण प्रक्रिया 15 जून, 2020 से शुरू होगी। परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक युवा एक माह के भीतर आवेदन कर सकते हैं। 15 जून से 14 जुलाई तक युवा आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय वायु सेना द्वारा IAF AFCAT 2020 पंजीकरण प्रक्रिया 15 जून, 2020 से शुरू होगी। परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक युवा एक माह के भीतर आवेदन कर सकते हैं। छात्र afcat.cdac.in के जरिए 14 जुलाी तक आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय वायुसेना की तरफ से आईएएफ AFCAT 2020 पंजीकरण प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 15 जून से 14 जुलाई तक युवा आवेदन कर सकते हैं। अधिकृत नोटिफिकेशन के मुताबिक फ्लाइंग ब्रांच के लिए 1 जुलाई तक उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि ग्राउंड ड्यूटी के लिए आवेदक की उम्र 20 से 26 साल हो सकती है।

भर्ती की प्रक्रिया

AFCAT 2020 की भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। पहले चरण में पास होने वाले छात्र ही दूसरे चरण में भाग ले पाएंगे। दूसरे चरण में लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद चयनित आवेदकों की ज्वाइनिंग से पहले मेडिकल कराया जाएगा। मेडिकल में सफल रहने वाले आवेदक नौकरी ज्वाइन कर सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story