Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IAF AFCAT Result 2020: आईएएफ एफकैट 1 का रिजल्ट घोषित, afcat.cdac.in पर करें चेक

IAF AFCAT Result 2020: आईएएफ एफकैट 1 2020 परीक्षा का रिजल्ट 17 मार्च को ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर घोषित कर दिया गया है।

IAF Airmen Result 2021: आईएएफ एयरमेन परीक्षा का रिजल्ट घोषित, airmenselection.cdac.in से करें चेक
X

आईएएफ एयरमेन रिजल्ट 2021

IAF AFCAT Result 2020:भारतीय वायु सेना (IAF) ने वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) का रिजल्टअपनी आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in घोषित कर दिया है। उम्मीदवार जो आईएएफ एफकैट 1 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

आईएएफ एफकैट I लिखित परीक्षा 22 और 23 फरवरी, 2020 को आयोजित की गई थी। भारतीय वायु सेना द्वारा पूरे भारत में परीक्षण किया गया था। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि AFCAT (01/2020) AFSB सीट चयन प्रक्रिया18 मार्च, 2020 (सुबह 10:00) से 23 मार्च, 2020 (सुबह 10:00) तक चलेगी। उम्मीदवार एएफएसबी परीक्षा तिथि और केंद्र पर लॉगिन और बुक कर सकते हैं।

भारतीय वायु सेना द्वारा एएफसीएटी का संचालन उड़ान, ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) और ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) शाखाओं में कमीशन अधिकारी के रूप में भारतीय वायु सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सी-डैक की मदद से किया जाता है।


आईएएफ एफकैट 1 रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।

चरण 2. होमपेज पर उपलब्ध उस लिंक पर क्लिक करें जो एआईएफ एफकैट 1 रिजल्ट 2020 के बारे में बताता है।

चरण 3. नया पेज खुलेगा उसमें उम्मीदवार मांगी हुई जानकारी डालकर लॉगिन करें।

चरण 4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

चरण 5. उम्मीदवार आईएएफ एफकैट 1 रिजल्ट डाउनलोड कर लें और आगे के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।


आईएएफ एफकैट परीक्षा साल में दो बार फरवरी और अगस्त में आयोजित की जाती है। एफकैट के लिए आवेदन आमंत्रित करने वाले नोटिफिकेशन जून और दिसंबर में जारी किए जाते हैं। उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करना होता है।

और पढ़ें
Next Story