Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

HSSC Gram Sachiv Exam 2020: एचएसएससी ग्राम सचिव परीक्षा की तारीखें घोषित, जानें पूरी डिटेल्स

HSSC Gram Sachiv exam 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विकास और पंचायत विभाग के लिए ग्राम सचिव की भर्ती के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है।

HSSC Staff Nurse Exam 2020: एचएसएससी स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा की तारीख हुई जारी, जानें पूरी डिटेल्स
X

एचएसएससी स्टाफ नर्स परीक्षा 2020

HSSC Gram Sachiv exam 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विकास और पंचायत विभाग के लिए ग्राम सचिव की भर्ती के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। इस संबंध में एक नोटिस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।

नोटिस के मुताबिक आयोग राज्य भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर ग्राम सचिव की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 25 दिसंबर, 26 और 27, 2020 को आयोजित करेगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी यानी सुबह की शिफ्ट में सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे तक और शाम की शिफ्ट में 3 से 4:30 बजे तक आयोजित होगी।

उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर 14 दिसंबर 2020 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उसी का पालन करें।

एचएसएससी ग्राम सचिव परीक्षा पैटर्न

एचएसएससी ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा में 90 मिनट की अवधि के 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और इसे दो भागों में विभाजित किया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के बराबर अंक होंगे।

और पढ़ें
Next Story